प्रधानमंत्री मोदी का किसान व जवान विरोधी चेहरा आ रहा सामने- पूर्व सैनिक

मोदी राज के बाद बढ़ी फौज में जवानों की शहादत व खेती में किसानों की खुदकु​शियों- ​पूर्व सैनिक 

गुरदासपुर, 23 सिंतबर। प्रधानमंत्री मोदी का किसान व जवान विरोधी चेहरा अब जनता के सामने आ रहा है। ​यह कहना है पूर्व सैनिकों का, जिन्होने किसानों के हक में उतरने का एलान किया है। बुधवार को पूर्व सैनिक संघर्ष कमेटी गुरदासपुर की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर अपना रोष व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

पूर्व सैनिकों ने कहा कि जबसे देश की कमान मोदी सरकार के हाथों में आई है, तबसे फौज में जवानों की शहादत व खेत में किसानों की खुदकुशियों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों से वादा किया था कि मोदी सरकार बनने पर वह वन रैंक वन पेंशन लागू करेगा। लेकिन उसमें भी जवानों के साथ धोखा किया गया। वहीं अब किसानों के खिलाफ आर्डिनेंस लागू करके किसानों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। प्रधानमंत्री मोदी का किसान व जवान विरोधी चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि कृषि विधेयक लागू होने के साथ ही प्राइवेट फर्मों के हाथों में किसान की फसल चली गई है। किसानों से उनकी सारी पावर छिन ली गई है। पूर्व सैनिक किसानों का इस कृषि विधेयक के खिलाफ पूर्ण समर्थन करते हैं। इस मौके पर सुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, कुलबीर सिंह, जगदीश सिंह, कुलवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version