बब्बरी बाईपास पर केंद्र सरकार के खिलाफ चक्का जाम करेगी अकाली दल- बब्बेहाली

Gurbachan Singh Babehali

किसानों को खेती बिलों की खामियों से करवाया जाएगा अवगत, किसानों के ​साथ चट्टान की तरह खड़ा अकाली दल 

गुरदासपुर, 23 सितंबर (मनन सैनी) ।  खेती कानूनों का विरोध करने के लिए शिरोमणि अकाली दल की ओर से 25 सितंबर को गुरदासपुर के बब्बरी बाइपास पर चक्का जाम करके कृषि विधेयक लागू करने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रर्दशन किया जाएगा। उक्त विचार अकाली दल बादल के जिला प्रधान व पूर्व विधायक गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने जारी प्रेस बयान में व्यक्त किए।

बब्बेहाली ने बताया कि जिले के समूह अकाली नेताओं व वर्करों के अलावा समूह किसान हितैषी लोगों को इस रोष प्रदर्शन में शामिल होने का न्योता दिया गया है। धरने के दौरान किसानों को खेती बिल की खामियों से अवगत करवाया जाएगा। बब्बेहाली ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पहले भी किसानों व पंजाब के हितों के साथ खड़ा है और अब भी चट्टान की भांति खड़ा है। सड़क से जेल तक संघर्ष करने से दल पीछे नहीं हटेगा। बब्बेहाली ने कहा कि केंद्र की ओर से जिनके लिए यह आर्डिनैंस लाया जा रहा है वह ही इससे संतुष्ट नही है । आज नौजवान वर्ग किसानों के हकों में सामने आया है जो एक अच्छा संकेत है। उन्होने कहा कि पंजाब और किसानी का उजाड़ा किसी भी हालत में नही होने दिया जाएगा। 

Exit mobile version