संक्रमण के पांचवें दिन एसएमओं डाॅ चेतना ने किए अपने अनुभव सांझे, लोगों से टैस्ट करवाने की अपील। देखें वीडियों

गुरदासपुर, 16 सितंबर (मनन सैनी)। कोविड़ काल के दौरान फ्रंट लाईन पर बहादुरी से लड़ रही महिला एसएमओं डाॅ चेतना ने लोगों से अपील की है कि वह अपने कोरोना के टैस्ट जरुर करवाएं। सिवल अस्पताल गुरदासपुर में बतौर एसएमओं तैनात डाॅ चेतना खुद संक्रमण का शिकार हो चुकी है जिन्होने कोरोना वायरस के लक्ष्ण पाए जाने के उपरांत अपना टैस्ट करवाया और संक्रमित पाई गई। लक्ष्ण पाए जाने के उपरांत उन्होने खुद को आईसोलेट कर लिया। संंक्रमण से जूझते हुए अपने पाॅजिटिव आने के पांचवें दिन डाॅ चेतना ने लोगों से अपना अनुभव सांझा करते हुए टैस्ट करवाने की अपील की है।

अपना अनुभव सांझा करते हुए डाॅ चेतना ने बताया कि डर लगता है, जब आपकों पता चलता है कि आप संक्रमित है। परन्तु पता न चलने पर हमारे लिए मुश्किल होगा। इसलिए माईड लक्ष्ण आते ही तुरंत टैस्ट करवाए। उन्होने कहा कि यह सभी का कर्तव्य है कि हम खुद अपना टैस्ट करवाए तथा खुद को आईसोलेट कर लें। क्योंकि कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नही है। इसलिए खुद अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने टैस्ट करवाए, इससे हम अपने परिवार अपने आसपास के लोगों को बचाव करें।

Exit mobile version