जिले में तीन अन्य संक्रमितों की मौत, कुल 138 अन्य मरीज पाए गए संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 966

Covid 19 (1)

गुरदासपुर,08 सिंतबर (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में कोविड़ संक्रमित तीन अन्य मरीजों की मंगलवार को मौत हो गई। उक्त तीनों बटाला इलाके से संबंधित थे। जिनकी उम्र 40, 60 और 85 साल की थी। उक्त तीनों की मौत को उपरांत जिले में मृतकों की कुल संख्या 70 हो गई है। 

वहीं जिले में 138 मरीज आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3272 हो गई है। संक्रमित पाए गए मरीजों में 110 मरीज​ एंटिजन टैस्ट के जरिए संक्रमित पाए गए, जबकि 14 आरटी- पीसीआर, 6 मरीज पठानकोट में तथा 5 मरीज अन्य जिलों में संक्रमित पाए गए है। जिले में कुल 2236 मरीज ठीक हुए है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 966 हो गई है।  

कहां से पाए गए संक्रमित मरीज

संक्रमित मरीज एक प्लाई फैक्ट्री में 8, करतारपुर कारिडोर (डेरा बाबा नानक), हरदोछन्नी, गोपाल नगर, बटाला रोड़, प्रेम नगर, सदर थाना, बापू परमानंद कालेज रोड़, रुलिया राम कलोनी, नंगल कोटली, जेल रोड़, आदर्श नगर, हयातनगर, राजू बेला, कोठे भीम सेन, प्रीत नगर (बटाला), दुल्ला नगंल (बटाला), नवां नौशहरा, नाहर पुर, फतेहगढ़ चूडि़या, अलावलपुर, आर्य नगर (दीनानगर), झड़ोली इत्यादि स्थानों से पाए गए है।

Exit mobile version