जिला गुरदासपुर में करियाना स्टोर, दूध सप्लाई, फल एवं सब्जी विक्रेता को हफ्ते के सभी दिन दुकाने खोलने की छूट, पूरे आर्डर पढ़ें

DC GSP

गुरदासपुर, 4 सितंबर (मनन सैनी)। जिला मैजिस्ट्रेट गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक की ओर से आर्डर जारी करते हुए कहा गया है कि दूध की सप्लाई, करियाना स्टोर, फल एवं सब्जी विक्रेता हफ्ते में सभी दिन अपनी दुकाने खोल सकते है। जो दुकानदार म्यूनिसिपेलिटी के अंदर आते है उनकी दुकानें सुबह 7 बजे से शाम साढे़ 6 बजे तक खुल सकती है। वहीं म्यूनिसिपेलिटी के बाहर उक्त दुकानें सुबह 7 से शाम 8 बजे तक खुल सकेगी। वहीं दवा विक्रेताओं को भी हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे 7 दिन दुकाने खोलने की छूट दी गई है। पूरे आर्डर पढ़े।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version