जिले में कुल आंकड़ा पहुंचा 1650, ठीक होने वालों की संख्या 1152,
गुरदासपुर, 23 अगस्त (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर के कुल चार संक्रमित मरीजों की मौत रविवार को दर्ज की गई। इसी के साथ 57 नए संक्रमित मरीज पॉजिटिव पाए गए। जिला गुरदासपुर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1650 हो गया। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 383 है। जिले में संक्रमित पाए गए मरीजों में मरीजों में 1120 मरीज पीसीआर टैस्ट के जरिए संक्रमित पाए गए, जबकि 22 मरीज ट्रूॅनाट मशीन के जरिए संक्रमित निकले तथा 316 मरीजों की पहचान एंटीजन टैस्ट से हुई। अभी तक जिले में कुल 1152 मरीज ठीक हुए है। कुल 42 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। उक्त मरीजों में 4 मरीज ऑक्सीजन पर है तथा एक मरीज वैंटीलेटर पर है।
रविवार को कोरोना संक्रमित मरने वालों में गुरदासपुर के गांव फतेहनंगल की 49 साल की महिला है जो हायरपटैंशन तथा डायबटिक मरीज थी की मौत जीएमसी अमृतसर में ,नवीं आबाधी धारीवाल के एक 73 साल के व्यक्ति की मौत भी जीएमसी अमृतसर में हुई। वहीं बटाला के धर्मपुरा कालोनी के नजदीक आनन्द भवन में पड़ते 73 साल के एक डाक्टर मरीज की फोर्टिस चंडिगढ़ में मौत हुई। वहीं एक 58 साल के व्यक्ति की जालंधर में मौत हुई है।