Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर में 37 नए मरीज पाए गए पॉजिटिव, बटाला निवासी एक महिला की अमृतसर में मौत, जिले में कुल 286 एक्टिव मरीज

जिला गुरदासपुर में 37 नए मरीज पाए गए पॉजिटिव, बटाला निवासी एक महिला की अमृतसर में मौत,  जिले में कुल 286 एक्टिव मरीज
  • PublishedAugust 11, 2020

गुरदासपुर, 11 अगस्त (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में मंगलवार को कुल 37 अन्य मरीज संक्रमित पाए गए है । वहीं बटाला के गांधी नगर की एक महिला की अमृतसर में मौत हो गई। जिले के अभी तक कुल 956 मरीज संक्रमित मरीज पाए गए है। जिसमें से 764 मरीज जिला गुरदासपुर में तथा 132 मरीज अन्य जिलों में संक्रमित पाए गए है। जिले में अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 286 है। अभी तक जिले में कुल 644 संक्रमित ठीक हो चुके है। जबकि जिले में कुल सक्रमित मृतकों की संख्या 26 हो चुकी है।

मृतका बटाला के गांधी नगर की रहने वाली थी जिसकी उम्र 65 साल थी। उक्त महिला हायपरटैंशन की मरीज थी तथा कोरोना संक्रमित पाई गई थी। जिले में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। 

कहां कितने मरीज पाए गए संक्रमित
साउथ सिटी कलोनी (बटाला), गांधी नगर कैंप (बटाला), कलीचपुर में 2 केस, नवीं अबाधी धारीवाल में 4 केस, संघर, तारागढ़ के 2 केस, गांव झपकरा में 2 केस , काहनूवान रोड़ (बटाला) के 2 केस, अर्बन अस्टेट (बटाला) के 2 केस, गांव बल, पहाड़ी गेट (बटाला), गांव सोहल, थानेवाल, जीटी रोड़ मंडी (गुरदासपुर), कादियां गुज्जरां (गुरदासपुर), दोरागंला, दाना मंडी में 5 केस, कृष्णा गली (धारीवाल), धारीवाल के 3, अमहदाबाद, बटाला, गांव गिद्दड़पिंडी में मरीज संक्रमित पाए गए है।

Written By
The Punjab Wire