जिला गुरदासपुर में जन्माष्टमी पर्व के मौके पर रात के कर्फ्यू में दी गई राहत, सुबह 1 बजे से सुबह 5 बजे तक लगेगा कर्फ्यू

DC GSP

गुरदासपुर, 11 अगस्त (मनन सैनी)। जिला मैजिस्ट्रेट मोहम्मद इश्फाक की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार की ओर से जन्माष्टमी के पावन मौके पर 12/13 अगस्त की रात को कर्फ्यू में राहत दी गई है। उन्होने बताया कि कोविड़-19 के फैलाव को रोकने के तहत जिले में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के हुक्म जारी किए गए है। परन्तु पावन जन्माष्टमी के पर्व पर 12/13 अगस्त की रात को कर्फ्यू सुबह 1 बजे से सुबह 5 बजे तक लगेगा। यह राहत केवल 12/13 अगस्त की एक रात के लिए ही दी गई है। इसके उपरांत रात का कर्फ्यू पहले की भांति जिले में जारी रहेगा।

Exit mobile version