दसूहा में पत्रकार की गोली मार कर हत्या

firing a bullet

डाॅ अदिति बख्शी
दसूहा (होशियारपुर)। शाम करीब साढ़े छह बजे के करीब दसूहा दाना मंडी में वाहनों की खरीद-फरोक्त व प्रॉपर्टी कारोबार संबंधी अपने दफ्तर में बैठे एक पंजाबी अखबार के पत्रकार परमजीत सिंह को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। उसे घायल हालत में सिविल अस्पताल दसूहा ले जाया गया जहां कराब डेढ़ घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया।  परमजीत सिंह  जालंधर से प्रकाशित एक प्रमुख पंजाबी अखबार का एमां मांगट इलाके से पत्रकार था।

घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार परमजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव देवीदास का दसूहा दाना मंडी मे वाहनों की सेल परचेज तथा प्रापर्टी कारोबार का दफ्तर था । सोमवार शाम वह अपनी दुकान के आगे बने कैबिन में बैठा था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी दुकान पर आकर उसे गोली मार दी और भाग निकले । घायल हालत में दुकान से बाहर निकल परमजीत ने मदद के लिए आवाज लगाई और वहीं गिर पड़ा। उसने पास ही स्थित शराब के ठेके पर आए एक युवक को आवाज लगा कर दुकान से अपनी कार की चाबी लेकर उसे सिविल अस्पताल छोड़ने को कहा ।सिविल अस्पताल मे तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version