ट्रूॅ्नाट मशीन के जरिए गांव औजला की महिला पाई गई सक्रमित, मरीजों की कुल संख्या हुई 328

Gurdaspur Covid-19

गुरदासपुर, 18जुलाई (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में कुल कोविड़ संक्रमित मरीजों की संख्या 328 हो गई है। नई मरीज ट्रूॅनाट मशीन के जरिए संक्रमित पाई गई है , जिसके टैस्ट सिवल अस्पताल में किए गए। महिला का आप्रेशन करना था जिसके चलते उसके टैस्ट किए गए।

उक्त मरीज गांव औजला की रहने वाली थी। उक्त मरीज की उम्र 50 के करीब है। गौर रहे कि ट्रूॅनाट के जरिए संक्रमित पाया गया यह चौथा मरीज है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version