टिब्बा मोहल्ला बटाला के संक्रमित मरीज की मां पाई गई पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की कुल संख्या हुई 15

Covid Update

जिले में कुल कोविड़ मरीजों की संख्या हुई 177

गुरदासपुर, 19 जून (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में एक अन्य महिला मरीज पाॅजिटिव पाई है। यह महिला बटाला के टिब्बा बाजार के रहने वाले कपड़ा व्यापारी युवक की मां है। उक्त महिला मरीज की उम्र 65 साल है, जिसके सैंपल बटाला में ही लिए गए थे। कपड़ा व्यापारी युवक कोरोना वायरस के लक्ष्णों से ग्रस्त था। उक्त महिला के पाॅजिटिव पाए जाने के साथ ही जिले में कोविड़-19 एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है। इसकी पुष्टी गुरदासपुर के सिवल सर्जन डाॅ किशन चंद की ओर से कई गई। 

गौर रहे कि अभी तक जिला गुरदासपुर में 10584 सैंपल  लिए गए है।  जिसमें 9967 सैंपल नैगेटिव पाए गए है। जबकि कुल 446 सैंपलों के नतीजों का इंतजार है। कुल 142 मरीज ठीक हो चुके है। जिसमें से 17 को होम आईसोलेट किया गया है तथा तीन की मौत हो चुकी है।  

एक्टिव मरीजों में गुरदासपुर के जिला अस्पताल में 5, बटाला अस्पताल में 3, सीएचसी धारीवाल में 3, जीएमसी अमृतसर में 3,  एक मरीज जोकि बिना लक्षण या कम लक्षण वाला है को होम आईसोलेट किया गया है।

 कोरोना के लक्ष्णों वाले जिले में 5 मरीज है जबकि 10 मरीजों में लक्ष्ण नही पाए गए है।  

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version