जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों की उलंघन्ना करने पर 7 के खिलाफ मामला दर्ज-एसएसपी सोहल

SSP RAJINDER SOHAL

गुरदासपुर। पुलिस जिला गुरदासपुर में ​जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों की अवहेलना करने वाले सात लोगो के खिलाफ गुरदासपुर पुलिस ने मामले दर्ज किए है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी गुरदासपुर रजिंदर सिंह सोहल ने बताया कि जिला मैजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेशों के बावजूद निश्चति समय से ज्यादा समय तक दुकानें खोलने और कोविड़-19 को रोकने के​ लिए लगाए गए कर्फ्यू की उलंघन्ना करने के संंबंधी विभिन्न थानों में धारा 188 के तहत कर मामले दर्ज किए गए है

उन्होने आम जनता को अपील करते हुए कहा कि वह पंजाब सरकार और डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर की ओर से कोविड़-19 की रोकथाम के लिए जारी आदेशों की पालना करें। 

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version