नौकरी दिलाने का झांसा देकर अढ़ाई लाख की ठगी का आरोप

क्राईम

गुरदासपुर। नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो लोगों के खिलाफ थाना धारीवाल की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

पीडि़त केवल मसीह पुत्र अजीत मसीह निवासी गांव सोहल ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत देकर इंसाफ की मांग करते हुए बताया कि नीरज कुमार पुत्र खुरशीद मसीह निवासी मिल क्वार्टर धारीवाल व परवेज गिल पुत्र रफीख मसीह वासी नवां पिंड बंदियावाली ने उसके बेटे विशाल को पुलिस विभाग या मिल्क प्लांट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख 50 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं। थाना मुखी ने बताया कि विपुन कुमार डीएसपी पुलिस कमांड सेंटर गुरदासपुर की ओर से की जांच के बाद पीडि़त के बयानों पर नीरज कुमार व परवेज गिल के विरुद्घ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी गई है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version