गांव बब्बेहाली की स्टाफ नर्स, दो कैदी तथा गुरदासपुर के कपड़ा व्यापारी समेत कुल चार अन्य जिलों में आए पॅाजिटिव

Covid Update

गुरदासपुर। जिला गुरदासपुर के रहने वाले कुल चार लोग बाहरी जिले में कोविड़-19 पाॅजिटिव पाए गए है। जिसमें एक कपड़ा व्यापारी, एक स्टाफ नर्स तथा दो प्रिजनर शामिल है।

जिले से संबंधित बाहरी जिलें में पाॅजिटिव पाए जाने वालों में गांव बब्बेहाली की एक स्टाफ नर्स जालंधर में पाॅजिटिव पाई गई है, जो जांलधर के एक नशा छुड़ाओं केंद्र में बतौर स्टाफ नर्स थी। उक्त महिला काफी समय से वापिस गांव नही आई। वहीं दो प्रिजनर लुधियाना में पाॅजिटिव पाए गए है जिन्हे अलग रखा गया है।

Exit mobile version