शादीशुदा होने के बावजूद धोखे से रचाई शादी

क्राईम

छह आरोपियों पर धोखाधड़ी तथा लड़के के खिलाफ धोखाधड़ी तथा दुराचार का मामला दर्ज

गुरदासपुर। थाना धारीवाल की पुलिस ने शादीशुदा होने के बावजूद धोखे से शादी करने वाले पति के खिलाफ धोखाधड़ी एवं दुराचार का मामला दर्ज किया है। जबकि छह अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह मामला औरतों और बच्चों के क्राईम संबंधी डीएसपी की ओर से जांच करने के उपरांत एसपी (मुख्यालय) के आदेशों पर दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में ​पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 3 मई 2019 को अमनदीप खोखर पुत्र तरसेम मसीह निवासी बेदी कलोनी धारीवाल के साथ हुई थी। शादी के उपरांत उसे पता चला कि अमनदीप पहले से ही शादी शुदा है तथा उसका अपनी पहली पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा है। परन्तु अमनदीप ​खोखर ने उ​नसे धोखाधड़ी कर शारिरिक संबंध बनाए। जबकि नीलम पुत्री तरसेम मसीह, सुनीता पत्नी सलविंदर तेजा, सलविंदर ​तेजा पुत्र दाना मसीह, कोमल पत्नी अल्बर्ट निवासी बेदी कलोनी धारीवाल, शांति पत्नी राजू मसीह निवासी रणिया, रिंकल पुत्र दारा मसीह ने धोखे के साथ उसकी शादी रचाई।

इस संबंधी थाना धारीवाल के प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि अमनदीप खोखर के खिलाफ धोखाधड़ी एवं दुराचार का मामला दर्ज किया गया है। ज​बकि शेष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंधी अभी कोई गिरफ्तारी नही की गई है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version