गुरदासपुर। शिक्षा विभाग की ओर से गुरदासपुर में तैनात जिला गाईडैंस कौंसलर परमिंदर सिंह को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के चलते तुरंत प्रभाव से मुअत्तल कर दिया गया है। यह आदेश शिक्षा विभाग के सचिव की ओर से जारी किए गए है। इस संबंधी पुष्टी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सीनियर सैकेंडरी हरदीप सिंह ने बताया कि उन्हे विभाग के सचिव की ओर से आर्ड़र जारी हुए है। जिसके चलते परमिंदर सिंह को मुअत्तल कर दिया गया है। इस दौरान उनका हैडक्वारटर जिला शिक्षा अधिकारी सीनियर सैकेंडरी तरनतारन होगा।
जिला गाईडैंस कौंसलर परमिंदर सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर किया तत्काल मुअत्तल
