केंद्रीय जेल गुरदासपुर में लावारिस पैकेट बरामद, दो मोबाईल फोन समेत बैटरी, चार्जर व सात तंबाकू के पैकट मिले

Central Jail

गुरदासपुर । केंद्रीय जेल गुरदासपुर के टावर नंबर-2 के पीछे लावारिस पैकेट में दो मोबाइल फोन समेत बेट्री, चार्जर व सात तंबाकू के पैकेट बरामद हुए। इस मामले में थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

थाना सिटी गुरदासपुर को दी शिकायत में जेल सहायक सुपरिटेंडेंट जोहर सिंह ने बताया कि जेल के टावर नंबर-2 के पीछे किसी अज्ञात व्यक्ति ने दो पैकेट टेप से सील करके फेंके हुए थे। जिसे डयूटी पर तैनात हेड वार्डर जतिंदर सिंह ने देखा तो उन्हें सूचित किया। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और लावारिस पैकेट को कब्जे में लिया। जिसे खोला गया तो उसमें से दो मोबाइल फोन समेत बेट्री, चार्जर व सात तंबाकू के पैकेट बरामद हुए। 

उधर एसआई कंवलजीत सिंह ने कहा कि जेल सुपरिटेंडेंट की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version