गुरदासपुर (मनन सैनी)। जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू के दौरान दी गई रियायतों का नाजायज फायदा उठाने वाले सावधान हो जाए। उनकी दुकान सात दिन के लिए बंद हो सकती है। यह जानकारी गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर की ओर से दी गई ।
गौर रहे कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों में विभिन्न आईटम रख कर लगभग सभी दिन अपनी दुकाने खोल रहे है। जिसके चलते प्रशासन ने साफ किया है कि दुकानों की विशेश चैकिंग की जाएगी और अगर कोई दुकानदार प्रशासन की ओर से निर्धारित दिनों के बिना खुला पाया गया तो उसे 7 दिन के लिए बंद किया जाएगा।
जिन दुकानदारों की ओर से ज्यादा आईटमे बेची जा रही है उन्हे छूट में दिए गए 6 ग्रुप में कोई एक ग्रुप को चुनना है और केवल छूट वाले दिन ही अपनी दुकान खोलनी है। केवल छह ग्रुप की दुकाने निर्धारित दिन के अनुसार ही खोली जा सकती है।
वहीं प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि सोशल डिस्टैंस तथा मास्क का पालन किया जाना जरुरी है।