Imp?- भारत आने के चाहवान विदेशों में फंसे लोगो के रिश्तेदार करें सपर्क -डीसी इश्फाक

Dc Mohammad Ishfaq

गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इश्फाक ने जिला गुरदासपुर के निवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अगर उनका कोई रिश्तेदार विदेश में फंसा है तथा वह भारत आना चाहता है तो वह इस संबंधी उनकी ओर से नामजद किए गये नोडल अधिकारी को संपर्क कर सकता है।

इस संबंधी नोडल अफसर हरपिंदर सिंह के मोबाईल नंबर 97791-66566 पर संपर्क किया जा सकता है। इस संबधी विदेश में फंसे व्यक्ति का नाम, उसके पिता का नाम, मोबाईल नंबर, विदेश का पता, पासपोर्ट नंबर तथा व्यक्तियों की गिनती ( परिवार की सूरत मे) तुरंत भेजी जाए।

Exit mobile version