पंजाब में कोविड़-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 257, जालंधर में पाए गए पांच मरीज, कपूरथला में एक नया केस आया सामने

coronavirus-thumb-img

पंजाब में कोविड़-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 257 पर पहंच गया है। जालंधर में कोविड़ संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आने वाले पांच नए मरीज सामने आए है। जबकि कपूरथला में एक नया मरीज सामने आया है। अभी तक कुल 16 की मौत हो चुकी है तथा 53 मरीज ठीक हो चुके है।

Exit mobile version