बुरी खबर, जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 संक्रमित पाए गए एकमात्र मरीज की हुई मौत

covid-19

coronavirus-thumb-img

जिला गुरदासपुर से बुरी खबर आई है। जिसमें ब्लाक काहनूवान के गांव भैणी पसवाल के कोविड़-19 संक्रमित मरीज की गुरुवार को मौत हो गई है। मरीज की मौत अमृतसर के सरकारी मेडिकल कालेज में दोपहर 12.30 बजे हुई। उक्त मरीज वैंटिलेटर पर था। इसकी पुष्टी जिला प्रशासन की ओर से की गई। मरीज मंगलवार को कोविड़ पाजिटिव पाया गया था।

गौर रहे कि मरीज गुरदासपुर में अभी तक एकमात्र कोविड़ संक्रमित मरीज था। इसके संपर्क में आने वाले 57 से ज्यादा लोगो को प्रशासन की ओर से ट्रेस कर लिया गया है। जिसमें से अभी तक 44 मरीजों के सैंपल नैगेटिव आए है तथा 13 के नतीजों का इंतजार है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version