ब्रेकिंग- गुरदासपुर जिले में कोविड़-19 ने दी दस्तक, काहनूवान के गांव भैणी पसवाल का मरीज पाजिटिव

covid-19

coronavirus-thumb-img

गुरदासपुर। जिला गुरदासपुर के काहनूवान ब्लाक के गांव भैणी पसवाल के एक 60 वर्षीय मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसकी पुष्टी गुरदासपुर के सिवल सर्जन किशन चंद की ओर से की गई।

उक्त मरीज कुछ दिनों पहले जालंधर के एक अस्पताल में अपने भाई का उपचार करवाने के लिए गया था। मरीज के भाई की पहले मौत हो गई थी जो कोरोना नैगेटिव पाया गया था। अस्पताल में अन्य कोरोना पाजिटिव मरीज भी थे। उक्त मरीज का रविवार को सैंपल लिया गया था। इससे पहले गुरदासपुर में कोई कोविड-19 मरीज नही था। उक्त मरीज को सिवल अस्पताल गुरदासपुर में आईसोलेट किया गया है। जिसे बाद में अमृतसर शिफ्ट कर दिया गया है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version