बाटा चौंक में महिला के कानों की बाली झपट कर युवक फरार

गुरदासपुर । शहर के प्रमुख बाटा चौक में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने ​सुबह सवेरे रिक्शे पर जा रही एक महिला के कान की बाली झपट कर फरार हो गए। ​पुलिस को इस संबंधी शिकायत की गई है।
प्राप्त जानकारी गुरदासपुर निवासी महिला तोशी रानी ने बताया कि वह अस्पताल से दवाई लेकर अपने घर वापस जा रही थी। जैसे ही वह बाटा चौक में पहुंची और वहां स्थित एक मेडिकल स्टोर से दवा लेने के उपरांत वापिस जाने लगी तो पीछे से आ रहे एक बाइक चालक ने उसके कान की बाली झपट ली और फरार हो गए। बाटा चौक के दुकानदारों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार छीना झपटी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। यहां ​के बाजारों में वाहनों का जाम लगा रहता है। जिससे कई बार लूटेरे हाथ मार लेते है। उन्होने ​पुलिस प्रशासन से मांग की कि मेन बाजार, बाटा चौंक इत्यादि में पुलिस की सर्क्रियता बढ़ाई जाए तथा शहर के इस मुख्य चौक में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य किया जाए। वहीं इस संबंधी थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच में पता चला कि युवक महिला के मोहल्ले का ही रहने वाला है। पुलिस छानबीन कर रही है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version