विजीलैंस ने रिश्वत लेता ए.एस.आई रंगे हाथों दबोचा

vigilance

चंडीगढ़, 3 दिसंबर:पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने घल्ल खुर्द पुलिस चौंकी जि़ला फिऱोज़पुर में तैनात ए.एस.आई. मलकीत सिंह को 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त ए.एस.आई को शिकायतकर्ता सतनाम सिंह निवासी गाँव करमूवाला, जि़ला फिऱोज़पुर की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उक्त ए.एस.आई. द्वारा चल रहे पुलिस केस में राज़ीनामा कलमबद्ध करने के बदले 5,000 रुपए की माँग की गई है और सौदा 3,000 रुपए में तय हुआ है।विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 3,000 रुपए की रिश्वत लेते मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना फिऱोज़पुर में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version