16.71 लाख रुपए की ठगी मारने पर एक नामजद

fraud

गुरदासपुर। थाना तिब्बड़ की पुलिस ने 16.71 लाख रुपए की ठगी मारने के मामले में एक व्यक्ति को नामजद किया है।

गुलजार सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी भुंबली ने बताया कि रजिंदर सिंह पुत्र रोशन लाल निवासी गांव खुंडिया सिहोड़ी (हिमाचल प्रदेश) को 24 जनवरी 2019 को बोपाराए फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप भुंबली ठेके पर दिया था। मगर अरोपित ने पैट्रोल पंप के सामान व एकरारनामे के पैसे न देकर उसके साथ 16 लाख 71 हजार 204 रुपए की ठगी मारी है। 

मामले की जांच कर रहे एसआई प्रहलाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद उक्त आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है

Exit mobile version