मांगो को लेकर बिजली ​मुलाजिमों ने निकाली शहर में रोष रैली

गुरदासपुर। मांगों को लेकर बिजली मुलाजिमों ने शहर में रोष रैली निकालने के बाद पावरकाम कार्यालय समक्ष धरना दिया।

इस मौके पर प्रदेश प्रधान रवेल सिंह सहायपुर ने कहा कि पावरकाम की मैनेजमेंट द्वारा नवंबर महीने का वेतन समय पर जार न करने के विरोध में पंजाब भर में पावरकाम की मैनेजमेंट और पंजाब सरकार के खिलाफ रोष रैलियां निकाली जा रही है। जिस तहत सोमवार को गुरदासपुर में भी सरकार व मैनेजमेंट के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया।
उन्होंने कहा कि इंप्लाइज ज्वाइंट फोरम के निमंत्रण पर समूचे पंजाब में पहले ही संघर्ष जारी है। जिसमें पावरकाम के चेयरमैन व डायरेक्टरों के फील्ड में आने पर काली झंडियां दिखाकर विरोध कर घेराव किया जाएगा। दस दिसंबर से 24 दिसंबर तक मंडल उप मंडल स्तर पर रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। इस मौके पर नीरज कुमारी,सतविंदर सिंह, नगेश, सविता रानी,नीलम रानी,सतनाम सिंह,गुलशन कुमार,दिनेश कुमार,पृथ्वी राज,मान सिंह,कुलविंदर सिंह सैनी आदि उपस्थित थे।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version