छात्र के आत्महत्या मामले पर डीसी जांच कर रिपोर्ट दे- कैप्टन

लुधियाना में छात्र ने स्कूल टीचर्ज, प्रिंसिपल की पिटाई से आहत होकर की थी आत्महत्या

लुधियाना । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने लुधियाना के डीसी को 11 वीं के छात्र की ओर से स्कूल से प्रताड़ित होने के उपरांत आत्महत्या करने के ​मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इस संबंधी कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने टवीट करते हुए कहा कि वह इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है।             

गौर रहे कि लुधियाना में स्कूल टीचरों की पटाई से आहत होकर 11वीं के छात्र धनंजय ने शुक्रवार को सुबह करीब तीन बजे आत्महत्या कर ली थी। इस संबंधी छात्र के पिता बृज तिवारी के ब्यानों पर डाबा की पुलिस ने प्रिंसिपल सरोज शर्मा, डायरेक्टर प्रभुदत्त और टीचर पूनम के खिलाफ केस दर्ज किया था। 
           धनंजय के पिता बृज तिवारी का आरोप था कि उनके बेटे को उक्त ने छोटी पैंट और हेयर स्टाईल को लेकर बैल्ट से पीटा। उनके कपड़े भी उतारने के आरोप लगाए गए। उनके बेटे ने ​पिरटाई से आहत होकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इस संबंधी धनंजय ने वीड़ियो बनाकर उक्त पर आरोप लगाए थे।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version