पंजाब होमगार्ड में भर्ती करवाने का झांसा देकर 2.50 लाख रुपए की ठगी का आरोप

fraud

गुरदासपुर। आर्मी विभाग से सेवा निवृत्त हुए व्यक्ति को पंजाब होमगार्ड में भर्ती करवाने का झांसा देकर 2.50 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोप में काहनूवान की पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार पुत्र जनक राज निवासी नवां काहनूवान ने बताया कि वह आर्मी विभाग से सेवा निवृत्त हुआ था और आज-कल नौकरी की तलाश कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात रमन रम्मी पुत्र सरदार सिंह निवासी मोहल्ला नंगल कोटली गुरदासपुर के साथ हुई। जिसने उससे पंजाब होमगार्ड विभाग में भर्ती करवाने के लिए 2.50 लाख रुपए ऐंठ लिए। लेकिन अब न तो उसे भर्ती करवाया और न ही उसके पैसे वापिस किए। बार-बार पैसे मांगने पर आरोपित टालमटोल करने लगा। जिससे दुखी होकर उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। 

एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पीडि़त के बयानों के आधार पर उक्त आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version