केंद्रीय जेल में हवालाती के गुप्तांग से नशीला पदार्थ बरामद

cental jail

गुरदासपुर। केंद्रीय जेल गुरदासपुर में चेकिंग के दौरान एक हवालाती के गुप्त अंग से एक ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया। जिसके खिलाफ लिखित शिकायत मिलने के बाद थाना सिटी की पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट अमृतपाल सिंह ने बताया कि हवालाती पुष्पेंद्र सिंह उर्फ छोटू पुत्र अवतार सिंह निवासी नौशहरा (पुरानाशाला) के खिलाफ वर्ष 2016 में विभिन्न धाराओं के तहत थाना पुरानाशाला में मामला दर्ज किया गया था। जबकि उक्त हवालाती केंद्रीय जेल गुरदासपुर में बंद है। जिसे अदालत में पेश करने के बाद जेल में लेकर जा रहे थे कि जेल में रुटीन की चैकिंग के दौरान हवालाती की तलाशी ली गई तो उसके गुप्त अंग से मोमी लिफाफे में लपेटे एक ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया। एएसआई सोम लाल ने बताया कि हवालाती के खिलाफ शिकायत मिल चुकी है। जिसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version