कपड़ा मूंह पर बांध कर मोटरसाईकल चलाने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

wrapped face

दोरांगला (गुरदासपुर)। मोटरसाईकल पर कपड़ा बांध कर चले रहे युवक के खिलाफ जिला मेजिस्ट्रेट गुरदासपुर के आदेशों की उल्लंघना करने का मामला दर्ज कर काबू किया। मामला दर्ज होने के उपरांत आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। 

एएसअई लेख राज ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत ब्लाक दोरांगला के पास मौजूद थे। इसी दौरान लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बू पुत्र गुनिया निवासी थाना सदर गुरदासपुर मोटर साइकिल पर सवार होकर गुरदासपुर की साइड से आ रहा था। जो अपने मूंह पर कपड़ा बांधा कर जिला मेजिस्ट्रेट गुरदासपुर के आदेशों की उल्लंघना की है। जिसे काबू करके मामला दर्ज किया गया।

Exit mobile version