चाईल्ड लाइन की टीम की ओर से जागरुकता सेमिनार आयोजित

child

गुरदासपुर। चाइल्ड लाइन-1098 की टीम ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोमेश महाजन के दिशा-निर्देशों में मिडल स्कूल धारोचक्क में जागरुक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रिंसिपल सुभाष चंद्र, गुरमीत सिंह पाहड़ा गांव के सरपंच विशाल कुमार, जेई कुलवंत सिंह सैनी विशेष तौर पर शामिल हुए। 

प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर वरिंदर सिंह सैनी ने चाईल्ड लाईन द्वारा बच्चों को मिलती सुविधाओं व समाजिक कुरीतियों के बारे में जानकारी दी गई। काउंसलर नवनीत कौर ने करीब 80 विद्यार्थियों को बाल विवाह, बाल भिक्षा, स्पांसरशिप, बाल मजदूरी, गुमशुदा बच्चे आदि के बारे में बताया गया। प्रिंसिपल सुभाष चंद्र ने विद्यार्थियों को मेहनत करने व पर्यावरण की संभाल के बारे में अवगत करवाया। गुरमीत सिंह पाहड़ा ने विद्यार्थियों को अध्यापकों को सम्मान करने व सादा जीवन व्यतीत करने के बारे में प्रेरित किया। स्कूल इंचार्ज रजवंत कौर व स्टाफ ने चाईल्ड लाईन टीम व आए हुए मेहमानों का आभार जताया। नेहा पंडित व भरत शर्मा ने विद्यार्थियों को स्टेश्नरी व बेकरी का सामान बांटा।

Exit mobile version