संदिग्ध हालातों के चलते शिवसेना नेता ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत 

गुरदासपुर, 12 अक्तूबर (मनन सैनी)। संदिग्ध हालातों के चलते  शिव सेना नेता की ओर से गत देर रात जहरीला पदार्थ निगल लिया गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। ​हालाकि लोगों का कहना है कि उक्त नेता घरेलू परेशानियों से ग्रसत था। वहीं थाना सिटी की पुलिस ने इस मामले में 174 की कार्रवाई कर मामला दर्ज किया है।

प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे शिवसेना (समाजवादी) के साथ जुडे रहे नेता कशमीर ​बब्बू निवासी राम शरणम कालोनी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसे निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां करीब अढ़ाई बजे उसकी मौत हो गई। वहीं लोगों में चर्चा थी कि बब्बू घरेलू परेशानियों से ग्रसत था। 

वहीं थाना प्रभारी जबरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर उनके घर पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल गुरदासपुर से पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार द्वारा फिलहाल किसी तरह की कोई भी कार्रवाई करने से इनकार किया गया है। जिसके चलते उनकी ओर से फिलहाल 174 की कार्यवाही की गई है।

Exit mobile version