आम आदमी पार्टी ने बघेल सिंह की अध्य़क्षता में डाकखाना चौंक में केंद्र सरकार का पुतला जलाया

गुरदासपुर। यूपी के लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतारने के विरोध में आम आदमी पार्टी के वर्करों ने आप नेता बघेल सिंह बाहिया की अध्यक्षता में डाकखाना चौंक में केंद्र सरकार का पुतला जलाकर नारेबाजी की।

बघेल सिंह बाहिया ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर लखीमपुर में शांतमयी तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान भाजपा के एक नेता के बेटे नेे धरने पर बैठे हुए किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी। जिस कारण चार किसानों की मौत हो गई, जबकि कई किसान घायल हो गए। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद अति निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मांग की कि नेता के बेटे के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया जाए।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version