गुरदासपुर, 19 सितंबर। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबर के बाद उनके गांव धारोवाली में स्थित आवास पर समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौर गई। समर्थकों ने ढोल की थाप पर भंगड़ा डालकर व एक दूसरे का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाकर खुशी का इजहार किया। रंधावा के घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ बधाई देने के लिए इकट्ठी हो गई है। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता मणि महाजन, रवेल सिंह पिंडियन, नरिंदर सिंह अध्यक्ष मेजर सिंह ढिल्लों, बलजीत सिंह आदि के अलावा अन्य उपस्थित थे।
रंधावा के सीएम बनने की खबर के बाद खुशी में समर्थकों ने ढोल की थाप पर डाला भंगड़ा
