गुरदासपुर। नगर कौंसिल के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा की ओर से जेल रोड पर स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन किया गया। प्रैस ब्यान जारी करते हुए एडवोकेट पाहड़ा ने कहा कि हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में शहरी व ग्रामीण एरिया में युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए गए हैं।हलके के लोगों से विधायक पाहड़ा द्वारा चुनाव के समय जो वादे किए गए थे, उनको पूरा कर दिखाया है। हलके के लोगों की प्रत्येक समस्या को दूर किया गया है। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों को किसी प्रकार की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से आज जेल रोड पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि जेल रोड अब के समय अंधेरे में नहीं रहेगा। लाइटें लगने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न मार्गों पर लाइटें लगाई गई हैं। इस मौके पर दर्शन महाजन सिटी प्रधान, एमसी नकुल महाजन,बलविंदर सिंह, वरिंदर सिंह, गोल्डी,जोगिंदर पाल, बब्बलू, पवन,राजिंदर सिंह, जोगिंदर आदि उपस्थित थे।
एडवोकेट पाहड़ा ने जेल रोड पर स्ट्रीट लाइटों का किया उद्घाटन
