21 में से 19 कूड़ा डंप उठाकर शहर गुरदासपुर को बनाया गया साफ व सुंदर- बलजीत पाहड़ा

2020 में 1800 में से रैंक से 62वें रैंक पर पहुंचा गुरदासपुर

गुरदासपुर, 13 सितंबर। हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में गुरदासपुर शहर में चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत 21 सेकेंडरी प्वाइंट्स (कूड़ा डंप) में से 19 साफ करवाए गए हैं। जिनमें गत सप्ताह उठाया गया महाजन हाल प्वाइंट भी शामिल है। जबकि अन्य डंपों को भी उठा दिया जाएगा। उक्त जानकारी नगर कौंसिल के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा ने जारी प्रेस बयान में व्यक्त किए।

एडवोकेट पाहड़ा ने बताया कि शहर में से कूड़े की तादाद को कम करने के लिए डोर –टू –डोर कूड़ा कुलेक्ट करने के लिए 127 रिक्शा रेहड़ियां,पांच ई रिक्शा, दो ट्रालियां व एक जेसीबी लगाई गई हैं। इसके अलावा 101 कंपोस्ट पिट्स बनाकर गीले कूड़े से खाद बनाई जा रही है,जो शहर निवासियों को मुफ्त में दी जाती है। नेहरु पार्क,गुरु नानक पार्क, फिश पार्क, डिस्पोजल साइट पर पिट्स बनाई गई हैं। लिफाफों को दोबारा इस्तेमाल में लाने के लिए मशीने लगाई गई हैं,ताकि वेस्ट लिफाफों से बेल्स बनाकर प्लास्टिक शक्ति कंपनी को भेजा जा सके। डंप साइड पर रेमीडेशन मशीन भी लगाई गई हैं। इस तरह गुरदासपुर शहर को साफ सुथरा व सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।जिसके फलस्वरुप गुरदासपुर शहर 2020 में 1800 रेंक से 62वें रेंक पर आया था और अब आने वाले समय में और भी बढ़िया रेंक लाने के लिए काम किया जा रहा है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version