बटाला को जिला बनाने की संभावनाओं के विरोध में व्यापार मंडल ने पंजाब सरकार का जलाया पुतला

गुरदासपुर, 9 सितंबर। जिला गुरदासपुर का विभाजन कर बटाला को जिला बनाने की संभावनाओं के विरोध में व्यापार मंडल गुरदासपुर ने पंजाब सरकार का पुतला जलाकर नारेबाजी की। जिसकी अध्यक्षता प्रधान अशोक महाजन ने की।

अशोक महाजन ने कहा कि यदि बटाला को जिला बनाने का प्रयास किया तो व्यापार मंडल गुरदासपुर बंद की काल देगा। कांग्रेस पार्टी अपनी लड़ाई का ध्यान हटाने के लिए ऐसा काम कर रहे हैं। जिसको हर्गिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला गुरदासपुर को तोडऩे की बजाए रोजगार के अवसर पैदा करें ताकि बेरोजगार नौजवनों को रोजगार मिल सकें। इस मौके पर महासचिव प्रिंस महाजन, विनोद महाजन, सुशील कोहली, राकेश कुमार कालू, भारत भूषण, संजीव, रजिंदर कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version