सिवल अस्पताल में मेल मेडिकल अफसरों का दूसरे दिन भी धरना जारी

गुरदासपुर। सिविल अस्पताल गुरदासपुर में फीमेल मेडिकल अफसर की पोस्टमार्टम करने के लिए मोर्चरी में ड्यूटी ना लगाने के विरोध में मेल मेडिकल अफसरों ने वीरवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रखा। मांग स्वीकार न होने के रोष स्वरुप डाक्टरों ने एसएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि एसएमओ अपने अड़ियल रवैये पर अड़ी हुई है। डाक्टरों की बात नहीं सुनी जा रही। डा.राजन ने बताया कि जब तक उनकी मांग स्वीकार नहीं होगी,तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि मेल मेडिकल अफसरों पर ही अतिरिक्त बोझ डालकर उन्हें दबाने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल में तैनात फीमेल मेडिकल अफसर की पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में एक बार भी ड्यूटी नहीं लगाई गई। जिस कारण उन्हें काफी रोष है।इस मौके पर डा.राज मसीह, डा.केपी,डा.अंकित रतन,डा.अजयपाल सिंह, डा.अरविंद महाजन,डा.लवप्रीत सिंह. .कंवरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version