समस्या- गड्ढों से भरी सड़क से परेशान लोगों ने दिया धरना

गुरदासपुर।  नगर कौंसिल धारीवाल के अधिकारियों द्वारा बार बार वायदे करने के बावजूद नई आबादी धारीवाल के निकट गड्ढों से भरी सड़क की मुरम्मत न होने से रोष स्वरुप आसपास के दुकानदारों व मोहल्ला वासियों ने अनिश्चितकाल के लिए धरना लगा दिया।

काबिलेजिक्र है कि नई आबादी धारीवाल करे निकट जीटी रोड पर दोनों किनारों पर बरसाती या गंदे पानी के निकास का सही प्रबंध न होने के कारण इस जगह पर अक्सर गंदा पानी खड़ा रहता है। जिस कारण जगह जगह बड़े और गहरे गड्ढे होने के कारण राहगीरों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार शमशेर सिंह,हश्नप्रीत सिंह,दलबीर सिंह,करनैल सिंह ने बताया कि गड्ढों के कारण उन्हें काफी परेशानी आ रही है। कई बार धरने लगाए गए हैं, लेकिन कभी भी समस्या का निवारण नहीं हुआ। जिससे दुखी होकर उन्होंने अनिश्चितकाल के लिए धरना लगा दिया है। उन्होंने कहा कि पहले कौंसिल प्रधान के आश्वासन पर वह धरना उठा देते थे,लेकिन अब नहीं उठाएंगे,जब तक सड़क की रिपेयर नहीं करवाई जाती।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version