केंद्रीय जेल गुरदासपुर में कैदी से दो ग्राम हेरोइन बरामद हुई

Central Jail

गुरदासपुर। केंद्रीय जेल गुरदासपुर में एक कैदी से तलाशी के दौरान दो ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज करवा दिया गया है। सहायक सुपरिंटेंडेंट केंद्रीय जेल तरसेम पाल शर्मा ने बताया कि गुरदीप सिंह सिंह उर्फ दीपा पुत्र मीत राम वासी रंगज़ मोहल्ला नूर महल जिला जालंधर  1 जून 2017 को एनडीपीएस एक्ट के अधीन थाना सदर नकोदर जिला जालंधर में दर्ज मामले के तहत दस साल की सजा काट रहा है। 29 अगस्त को उक्त कैदी छुट्टी काटने के बाद गुरदासपुर की केंद्रीय जेल में आया। जिसकी वार्डर हरजीत कुमार द्वारा आंगण में की गई तलाशी के दौरान आरोपी की पैंट की अंदर वाली जिप से एक प्लास्टिक का पाउच मिला। जिसे चेक करने पर दो ग्राम हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज करवा दिया गया है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version