गीता भवन के सुजल शर्मा को आवारा कुत्तों ने नोचा, मंदिर से पाठ कर वापिस घर जा रहा था सुजल

,गुरदासपुर। स्थानीय सतोति मंदिर में पाठ पूजा कर घर वापस जा रहे एक युवक सुजल शर्मा पुत्र मोहिंदर पाल मोहल्ला रीया को गीता भवन मंदिर के बाहर आवारा कुत्तों ने नोच लिया। कुत्तों ने चलते मोटरसाइकिल पर ही युवक पर हमला बोल दिया। जिसके बाद युवक मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने आवारा कुत्तों से युवक को बचाया जबकि इस दौरान युवक को गंभीर चोट भी आई साथ में चार जगह पर कुत्तों के काटने से युवक गहरे सदमे में है।

उधर इसी क्षेत्र के रहने वाले अशोक टेलर उर्फ रवि कुमार ने नगर कौंसिल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं ।उन्होंने कहा कि गत कुछ सप्ताह पहले भी रात्रि 2:00 बजे आवारा कुत्तों ने एक व्यक्ति को नोच नोच कर जान से ही मार दिया था । जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में बैठक करके आवारा कुत्तों की नसबंदी उन्हें पकड़ने के लिए तैयारी शुरू की लेकिन 2 सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी गुरदासपुर शहर में इस पर कोई काम नहीं किया गया। जिसके चलते आए दिन आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version