अब तक 70 लाख से ज्यादा फास्टैग जारी हुए

money

सरकार ने बुधवार को कहा कि अब तक 70 लाख से ज्यादा फास्टैग जारी किए गए । मंगलवार को सबसे ज्यादा 1,35,583 टैग की बिक्री हुई। यह एक दिन में बिक्री का सर्वाधिक उच्च स्तर है।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (एनईटीसी) कार्यक्रम को देशभर में लागू किया गया ताकि बाधाओं को खत्म करके यातायात को सुगम और शुल्क संग्रह को आसान बनाया जा सके। यह सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की प्रमुख पहल है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा , ” आज की तारीख तक 70 लाख से ज्यागदा फास्टैग जारी किए गए है। 26 नवबंर 2019 (मंगलवार) को एक दिन में सबसे ज्यादा 1,35,583 टैग जारी किए गए। इससे पहले एक दिन से सबसे ज्यादा 1.03 लाख टैग जारी किए गए थे। फास्टैग जारी करने में रोजाना आधार पर औसतन 330 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यह आंकड़ा जुलाई में 8,000 से बढ़कर नवबंर में 35,000 टैग हो गया।

बयान में कहा गया है कि फास्टैग को 21 नवबंर को मुफ्त किए जाने के बाद फास्टैग बिक्री में तेजी देखी गई है। फास्टैग को 560 से ज्यादा टोल प्लाजा पर स्वीकार किया जा रहा है तथा इसे और बढ़ाया जा रहा है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version