मेडिकल स्टोर में चोरी, आरोपियों पर मामला दर्ज

thief

गुरदासपुर, 06 अगस्त। मेडिकल स्टोर से नकदी चोरी करने वाले दो चोरों के खिलाफ थाना दोरांगला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई तरनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकतायत में नरेश कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी उच्चा धकाला ने बताया कि उसकी अड्डा मगरमूदियां में मेडिकल स्टर की दुकान है। 31 जुलाई को वह रोजाना की तरह रात के समय दुकान बंद करके चला गया था। सुबह जब दुकान पर आया तो देखा कि दुकान की दीवार पिछली साईड से टूटी हुई थी तथा दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था। जब उसने दुकान का गल्ला चेक किया तो उसमें से 14 हजार रुपये की नकदी गायब थी। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूटे पड़े थे।वहीं पास वाली कश्मीर चंद पुत्र दलीप चंद वासी भागोकावां की जनरल स्टोर की दुकान की दीवार भी टूटी हुई थी,जिसे तोड़ कर चोर उसकी दुकान के अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्हें पूरा संदेह है कि यह चोरी कमल कुमार उर्फ सोनू पुत्र रमेश कुमार वासी कानवां, अमनदीप पुत्र प्रकाश चंद वासी बेरियां मोहल्ला दीनानगर व एक अज्ञात व्यक्ति ने की है,क्योंकि उनकी दुकान के पास यह लोग कुछ दिनों से घूम रहे थे। 

एएसआई तरनजीत सिंह ने बताया कि उक्त चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है,जल्द की इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version