श्री ब्राह्मण सभा,ज़िला प्रधान का चुनाव हुए सम्पन्न, “मनमोहन डोगरा” सर्ब्सम्मति से फिर अध्यक्ष बने

गुरदासपुर , 31 जुलाई (मनन सैनी)। आज ज़िला चेयरमैन श्री ब्राह्मण सभा,ज़िला गुरदासपुर की अध्यक्षता में एक बैठक बटाला में हुई। इस बैठक में ज़िला गुरदासपुर की दो इकाईयों को छोड़ सभी इकाइयों ने भाग लिया। ज़िला चेयरमैन मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि इसी चुनाव के सिलसिले में पहले भी एक बैठक 27 जुलाई को बटाला में बुलाई गई थी। परन्तु उस दिन गुरदासपुर व डेरा बाबा नानक की इकाई नही पहुंची थी। पंजाब प्रधान से विचार विमर्श करने उपरांत, पंजाब के वरिष्ठ उप अध्यक्ष राजीव जोशी की उपस्थिति में, एक बार दुबारा ,31 जुलाई दिन शनिवार को बुलाने का निर्णय सर्ब सम्मति से किया गया। आज दिन शनिवार 31 जुलाई, 2021 को समूह इकाइयों के पद अधिकारियों व सदस्यों ने सर्ब्सम्मति से मनमोहन डोगरा का नाम प्रस्तुत कर उन्हे ज़िला प्रधान के तौर पर घोषित किया।

मनमोहन डोगरा ने सभी इकाइयों के धन्यवाद किया और कहा कि वह पहले से भी ज्यादा मेहनत से ब्राह्मण समाज की सेवा करेंगे व सब के विश्वास पर खरे उतरेंगे। इस उपरांत ज़िला अध्यक्ष मनमोहन डोगरा साथियों सहित दुर्गयाना तीर्थ अमृतसर में नतमस्तक हुए व भगवान का शुकराना किया। क़ादिया से शाम मुरारी, बटाला से राजेश शास्त्री, फतेहगढ़ से अश्वनी शर्मा व शशि डोगरा, कलानोर से सुरिंदर भारद्वाज, चौन्ता से परषोत्तम शर्मा, दीनानगर से मनमोहन डोगरा, सतिंदर कुमार पप्पू, दर्शन लाल शर्मा, सत्य पाल शर्मा, नरिंदर शर्मा अध्यक्ष युवा विंग, धारीवाल से ब्रह्म दत्त शर्मा, पचचोवाल से अध्यक्ष मोहन लाल, पंडोरी बैंस से अध्यक्ष सतपाल शर्मा, रसूल पुर से अध्यक्ष राकेश शर्मा, महराजपुर शाखा से अध्यक्ष हरी कृष्ण शर्मा, गुरदासपुर से रघुनाथ शास्त्री जी, रोशन लाल, जुगल किशोर शर्मा, जतिंदर शर्मा आदि उपस्थित थे।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version