वाटर सप्लाई व सेनिटेशन इंप्लाइज यूनियन ने शहर में रोष मार्च निकालने के बाद जलाया वित्त मंत्री का पुतला

गुरदासपुर, 5 जुलाई (मनन सैनी)। वाटर सप्लाई व सेनिटेशन इंप्लाइज यूनियन की ओर से सतनाम सिंह बाजवा की अध्यक्षता में शहर में विशाल रोष मार्च निकाला गया। इसके बाद वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल का डाकखाना चौक में पुतला जलाकर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली गई। उधर यूनियन के रोष मार्च के कारण शहर में लंबा जाम लग गया। जिस कारण यातायात काफी समय के लिए बाधित रही।

संबोधित करते हुए सतनाम सिंह बाजवा ने पंजाब सरकार से मांग की कि पे कमिशन की रिपोर्ट में संशोधन किया जाए तथा जो समूह मुलाजिमों से धोखा किया गया है, उसका विरोध पंजाब की कांग्रेस सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। प्रदेशिक नेता सुखजीत कुमार,रविंदर सैनी ने सरकार से मांग की कि विभाग में कार्यरत ठेकेदार वाले मुलाजिम साथियों को जल्द पक्का किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को स्वीकार न किया गया तो वह अपना संघर्ष इसी तरह जारी रखेंगे। इस मौके पर वेदपाल, जगजीत सोनी, गुरनाम सिंह, राजेश कुमार, सरवन सिंह, रुप सिंह,जुगराज सिंह, राजपाल दास, शाम लाल, भुपिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version