खिलाड़ियों पर लाठीचार्ज कैप्टन सरकार के जालिम रवैये का सबूत-बब्बेहाली

गुरदासपुर, 26 जून (मनन सैनी)। शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान व पूर्व सांसदीय सचिव गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने प्रेस बयान में कहा कि राज्य में कैप्टन की अध्यक्षता वाली कांग्रेस सरकार जुल्म की सभी हदें पार करती जा रही है। इसकी ताजा मिसाल विशेष जरुरत वाले खिलाड़ियों (पैरा अथ्लीट)पर सीएम कैप्टन अमरिंदर की रिहायश के समक्ष पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज है,जोकि बेहद निंदनीय है। बब्बेहाली ने कहा कि इन खिलाड़ियों का कसूर केवल इतना था कि वह पंजाब में विधायकों के बेटों को नौकरी देने का विरोध कर रहे थे तथा खुद के लिए नौकरी की मांग कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि खिलाडियों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी भी थे,जो देश के लिए कई पदक जीतकर पंजाब का नाम रोशन कर चुके हैं। साढ़े चार साल के कार्यकाल में कैप्टन सरकार द्वारा राज्य में खेलों व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। अन्य वर्गों की तरह पंजाब के खिलाड़ी भी बेहद निराशा के आलम में है। बब्बेहाली ने कहा कि राज्य में अकाली सरकार के होते खिलाड़ियों की मुश्किलों को पहल के आधार पर हल किया जाता रहा है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version