कोरोना से दो और मरीजों की मौत, 18 नए पाजिटिव

गुरदासपुर, 18 जून (मनन सैनी)। शुक्रवार को जिले में दो और कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि 18 नए पाजिटिव केस सामने आये है। हालांकि 27 लोगों ने कोरोना को मात दी है। उधर 12 सेंटरों में 2517 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

सिविल सर्जन डा. हरभजन राम ने बताया कि जिले में अब तक 698427 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जबकि अब तक 21 हजार 850 लोग कोरोना पाजिटिव हो चुके है। मरने वालों की आंकड़ा 779 हो चुका है। हालांकि 20 हजार 672 लोग कोरोना को मात दे चुके है। जिले में अब अबरोल अस्पताल में 1, आकाश अस्पताल में 1, धारीवाल में 2, मिल्ट्री अस्पताल में 7, आरपी अरोड़ा अस्पताल में 1, बटाला में 1, अन्य जिलों में 40 और जेल में 17 लोग आईसोलेट है।

उन्होंने कहा कि जून महीना जिले के लोगों के लिए राहत लेकर आए है। जबकि पिछले दो से तीन महीने कोरोना के कारण लोगों के लिए आफ्त बने हुए थे। जिससे सेहत विभाग की चिंता भी बढ़ती ही जा रही थी। मगर केस तो कम आ रहे है, लेकिन मरने वालों की आंकड़ा बरकरार है। जिससे साफ जाहिर होता है कि अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। लोग शारीरिक दूरी बनाकर रखें और मास्क अवश्य लगाएं।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version