प्रबंधकीय विभाग स्टाफ को दफ़्तर बुलाने सम्बन्धी अपने स्तर पर फ़ैसला लेंगे,पंजाब सरकार ने अधिसूचना जारी की

चंडगीढ़, 16 जून: पंजाब सरकार ने सरकारी कार्यालयों में स्टाफ की हाजिऱी सम्बन्धी नई हिदायतें जारी की हैं। अब प्रशासनिक विभाग स्टाफ को दफ़्तर बुलाने सम्बन्धी अपने स्तर पर फ़ैसला लेंगे। पंजाब सरकार के परसोनल विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कोविड-19 की दूसरी लहर के मामलों में कमी आ रही है। इसलिए सरकार द्वारा 50 प्रतिशत स्टाफ को दफ़्तरों में बुलाने सम्बन्धी आदेशों को पुन: विचारते हुए यह फ़ैसला लिया गया है कि प्रशासनिक विभाग अब अपने अधीन आने वाले विभागों/कार्यालयों में कोविड मामलों और सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए दफ़्तरों में स्टाफ को बुलाने सम्बन्धी अपने स्तर पर फ़ैसला लेंगे। प्रवक्ता के अनुसार जारी हितायतों के अंतर्गत विभागों और कार्यालयों के प्रमुखों द्वारा दिव्यांग (नेत्रहीन), गर्भवती महिला और स्वास्थ्य पक्ष से पीडि़त कर्मचारी को बहुत ज़रूरत पडऩे पर ही दफ़्तर बुलाया जाए।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version