सेवा भारती ने कोरोना से बचाव के लिए आयुष दवा का निशुल्क वितरण किया शुरु

गुरदासपुर, 4 जून (मनन सैनी)। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं सेवा भारती की ओर से कोरोना बिमारी से बचाव के लिए आयुर्वेदिक दवा मुफ्त बांटने का काम शुरु किया गया है। जिसकी शुरुआत सेवा भारती गुरदासपुर और आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डाॅ सुखमिंदर कौर की ओर से की गई। इस मौके पर डाॅ परमिंदर कौर और सेवा भारती पंजाब के उप प्रधान नील कमल, राजीव अरोड़ा, दीपक महाजन और अजय पुरी प्रधान सेवा भारती गुरदासपुर मौजूद थें।

अजय पुरी ने बताया कि उक्त दवा कोरोना के हलके या मध्यम लक्षणों वाले मरीज ले सकते है। । कोरोना संक्रमित मरीज के दोस्त या फिर रिश्तेदार मरीज की कोविड टेस्ट रिपोर्ट या फिर आधार कार्ड की कापी दिखाकर हासिल कर सकता है। यह दवा सरकारी अस्पताल में आयुर्वेद विभाग या सेवा भारती के आयुर्वेदिक क्लीनिक जोकि बहरामपुर रोड़ पर स्थित है पर शाम चार बजे से साढ़े पांच बजे तक प्राप्त कर सकता है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version