कोरोना संक्रमित तीन अन्य लोगों की मौत, 149 लोग संक्रमित

गुरदासपुर, 23 मई। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को जिले में तीन लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। जबकि 149 लोग कोरोना संक्रमित हो गए।

सिविल सर्जन डा. हरभजन ने बताया कि जिले में अब तक 598463 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। हालांकि अब तक 668 लोग कोरोना की जंग हार चुके है।

उन्होने बताया कि कोरोना वायरस ने सेहत विभाग की नींद उड़ाकर रख दी है। इसके केस कम होने की बजाए लगातार बढ़ते ही जा रहे है। यदि इसी तरह रफ्तार रही तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकते है। इस लिए इस महामारी को हलके में लेने की बजाए इस महामारी की रोकथाम के लिए प्रयास करने चाहिए।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version